add_action('wp_head', function(){echo '';}, 1);क्राइम – News81
https://news81india.com
IndiaSun, 30 Sep 2018 08:20:27 +0000en-US
hourly
1 https://wordpress.org/?v=6.6.2https://news81india.com/wp-content/uploads/2019/09/cropped-logo81-2-32x32.jpgक्राइम – News81
https://news81india.com
3232RRB Group D Admit Card 2018 out: 3 अक्टूबर की रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी
https://news81india.com/15
https://news81india.com/15#respondSat, 29 Sep 2018 11:53:52 +0000https://news81india.com/?p=15railway group d admit card 2018: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने 03 अक्टूबर को आयोजित होने वाली आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। सभी उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड अपने-अपने रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आरआरबी ग्रुप डी लेवल-1 सीबीटी परीक्षा 17 सितंबर से शुरू हुई थी। रेलवे ग्रुप डी पदों के लिए 1 करोड़ 90 लाख उम्मीदवार मैदान में हैं। इस पद (लेवल 1 ट्रैक मेंटेनर्स, असिस्टेंट पॉइंट्समेन आदि) पर करीब 63000 वैकेंसी है।
पिछले दिनों RRB Group D Exam में पूछे गए ये प्रश्न
– मणिपुर के मुख्यमंत्री की पार्टी का नाम क्या है?
– आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ का नाम क्या है?
– जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट की एक महिला मुख्य न्यायाधीश बनी हैं। उनका नाम क्या है?
– पहले साउथ एशियन गेम्स किस वर्ष शुरू हुए थे?
– वर्ल्ड बैंक का मुख्यालय कहां पर स्थित है?
– जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था?
– भारत में पहला ब्रिटिश वायरसराय कौन था।
परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे शुरू होगी। इसका रिपोर्टिंग टाइम सुबह 7:15 बजे है। गेट बंद होने का समय 8:15 है। परीक्षा की दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:30 बजे शुरू होगी। इसका रिपोर्टिंग टाइम 10:45 बजे है। गेट बंद होने का समय 11:45 है। परीक्षा की तीसरी शिफ्ट शाम 4 बजे शुरू होगी। इसका रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 2:15 बजे है। गेट बंद होने का समय दोपहर 3:15 है। सभी उम्मीदवार समय पर रिपोर्ट करें। गेट बंद होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड के साथ ऑरिजनल फोटो आईडी भी लानी होगी। फोटो आईडी की फोटो कॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी। मोबाइल फोन, पेजर, घड़ी, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर, चूड़ी, बेल्ड, ब्रेसलेट आदि के साथ परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
rrb group d exam date 2018: 30 Sept को आएगा 16 Oct के बाद का शेड्यूल
RRB के Direct Link जिस पर क्लिक कर आप अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
यूं डाउनलोड करें ई- एडमिट कार्ड
स्टेप -1 – उम्मीदवार ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपने आरआरबी की वेबसाइट पर जाएं। वहां होम पेज पर दिए गए Click here to Download E-Call Letter के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप – 2 – अपना यूजर आईडी और जन्मतिथि डालें।
स्टेप 3- लॉग-इन करते ही आपका एडमिट कार्ड आपके सामने आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें। परीक्षा में इसे साथ लेकर पहुंचे।
]]>
https://news81india.com/15/feed0मगध विश्चविद्यालय: प्रश्नपत्र ले जानी वाली गाड़ी में तोड़फोड़, बस में लगाई आग
https://news81india.com/16
https://news81india.com/16#respondSat, 29 Sep 2018 11:53:52 +0000https://news81india.com/?p=16मगध यूनिवर्सिटी से सम्बद्धता रद्द किये गए कॉलेज के छात्रों का आंदोलन गहराता जा रहा है। सम्बद्धता रद्द किए गए कॉलेज के छात्रों को पार्ट 3 की परीक्षा देने के लिए एडमिट कार्ड नहीं दिया जा रहा है। इससे गुस्साएं छात्रों ने शनिवार को प्रश्नपत्र ले जानी वाली गाड़ी में तोड़फोड़ की गयी है। एक बस में आग लगा दी गयी है।
28 कॉलेज की सम्बद्धता रद्द की गई है। इन कालेज के करीब 86 हजार छात्र हैं। प्रवेश पत्र नहीं मिलने कारण छात्रों का आंदोलन उग्र होता जा रहा है। छात्रों का कहना है कि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिन जिन शहरों के कॉलेज की सम्बद्धता रद्द हुई है वहां वहां के छात्र आंदोलन कर रहे हैं। वहीं दस मामले में विश्वविद्यालय के कुलपति पहले ही कोर्ट के आदेश का हवाला देकर अपनी मजबूरी बता चुके हैं। विश्वविद्यालय में बता दें कि एक अक्टूबर से परीक्षा होनी है।
]]>https://news81india.com/16/feed0सस्ता सोना खरीदने का अच्छा मौका, त्योहारों में 20 साल में पहली बार हुआ ऐसा
https://news81india.com/17
https://news81india.com/17#respondSat, 29 Sep 2018 11:53:52 +0000https://news81india.com/?p=17त्योहारों के पहले वाहन और टीवी-फ्रिज जैसे उत्पाद महंगे होने से जहां मायूसी है, वहीं आपको सस्ता सोना या आभूषण खरीदने का मौका मिल सकता है। दरअसल, पीली धातु की कीमतों में छह माह से गिरावट आ रही है। वैश्विक स्तर पर गिरावट के साथ भारत में भी सोना पकड़ खो रहा है।
विशेषज्ञों के अनुसार, डॉलर में लगातार मजबूती से सोने की कीमत में लगातार छह हफ्तों से गिरावट है।
वहीं मासिक आधार पर यह लगातार छह माह से नुकसान पर है और जनवरी 1997 के बाद पिछले 20 सालों में यह गिरावट का सबसे लंबा दौर है। हाजिर सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शुक्रवार को 1182.48 प्रति औंस (28.34 प्रति ग्राम)रही। यह 17 अगस्त के 1180.34 प्रति औंस के दाम से न्यूनतम स्तर पर है। गुरुवार को इसकी कीमत 1181.61 प्रति औंस रही थी।
डॉलर की मजबूती से पीली धातु कमजोर
विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मजबूती को देखते हुए उनके केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में पिछले एक साल में तीसरी बार बढ़ोतरी की है और आगे भी इसमें वृद्धि के संकेत दिए हैं। ऐसे में अमेरिकी शेयर बाजार में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है और अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर सोना कमजोर हो रहा है। चीन-अमेरिका व्यापार युद्ध से भी डॉलर मजबूत हो रहा है और सोने पर दबाव है।
]]>https://news81india.com/17/feed0शादी के बाहर संबंध अब अपराध नहीं, पढ़ें सुप्रीम कोर्ट के फैसले की 10 खास बातें
https://news81india.com/18
https://news81india.com/18#respondSat, 29 Sep 2018 11:53:52 +0000https://news81india.com/?p=18सुप्रीम कोर्ट ने एडल्ट्री (व्यभिचार) संबंधी कानून की धारा 497 को खारिज कर दिया। शीर्ष अदालत के इस फैसले के बाद अब एडल्ट्री अपराध नहीं है। एडल्ट्री कानून के दंडात्मक प्रावधानों की संवैधानिक वैधता के मामले पर गुरुवार को फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि संविधान की खूबसूरती यही है कि उसमें ” मैं, मेरा और तुम सभी शामिल हैं। महिलाओं के साथ असमान व्यवहार करने वाला कोई भी प्रावधान संवैधानिक नहीं है। न्यायमूर्ति मिश्रा, न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर, न्यायमूर्ति आर. एफ. नरीमन, न्यायमूर्ति डी. वाई चन्द्रचूड़ और न्यायमूर्ति इन्दु मल्होत्रा की पीठ ने कहा कि एडल्ट्री के संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 497 असंवैधानिक है। यहां पढ़ें फैसले के दौरान सुप्रीम कोर्ट द्वारा कही 10 खास बातें –
1. हम विवाह के खिलाफ अपराध के मामले में दंड का प्रावधान करने वाली भारतीय दंड संहिता की धारा 497 और सीआरपीसी की धारा 198 को असंवैधानिक घोषित करते हैं। सीआरपीसी की धारा 198 (2) कहती है कि धारा-497 के तहत किए गए अपराध के मामले में पति ही शिकायती हो सकता है।
2. सीजेआई ने कहा कि अब यह कहने का समय आ गया है कि पति महिला का मालिक नहीं होता है। यह पूरी तरह निजता का मामला है।
3. सीजेआई ने कहा- व्यभिचार आपराधिक कृत्य नहीं होना चाहिए। व्यभिचार तलाक का आधार हो सकता। शादी के बाहर संबंध बनाना अपराध नहीं हो सकता।
SC का फैसला- विवाहत्तेर संबंध अपराध नहीं, एडल्ट्री कानून असंवैधानिक
4. सीजेआई ने कहा- चीन, जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में व्यभिचार अपराध नहीं है।
5. एडल्ट्री (व्याभिचार) अपराध नहीं हो सकता। एडल्ट्री कानून असंवैधानिक है।
6. उच्चतम न्यायालय के पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने व्यभिचार को आपराधिक कृत्य बताने वाले दंडात्मक प्रावधान को सर्वसम्मति से निरस्त किया।
7. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अडल्टरी अपराध नहीं होगा। लेकिन अगर पत्नी अपने जीवन इतिहास के व्यभिचार के कारण खुदकुशी करती है तो सबूत पेश करने के बाद इसमें खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला चल सकता है।
जानिए क्या है अडल्ट्री कानून? क्यों है इस पर विवाद?
8. महिला की गरिमा सबसे ऊपर है।
9. धारा 497 पुरुष को मनमानी का अधिकार देने वाली है। प्रधान न्यायाधीश ने कहा- समानता संविधान का शासी मानदंड है।
10. कोर्ट ने कहा, संभव है कि व्यभिचार खराब शादी का कारण नहीं हो, बल्कि संभव है कि शादी में असंतोष होने का नतीजा हो।
क्या था एडल्ट्री कानून (धारा 497)
भारतीय दंड संहिता की धारा 497 के अनुसार यदि कोई पुरूष यह जानते हुये भी कि महिला किसी अन्य व्यक्ति की पत्नी है और उस व्यक्ति की सहमति या मिलीभगत के बगैर ही महिला के साथ यौनाचार करता है तो वह परस्त्रीगमन के अपराध का दोषी होगा। यह बलात्कार के अपराध की श्रेणी में नहीं आयेगा। इस अपराध के लिये पुरूष को पांच साल की कैद या जुर्माना अथवा दोनों की सजा का प्रावधान था।
]]>https://news81india.com/18/feed0खिताबी जीत के बाद कप्तान रोहित ने कहा- धौनी ने मैच जीतना सिखाया
https://news81india.com/19
https://news81india.com/19#respondSat, 29 Sep 2018 11:53:52 +0000https://news81india.com/?p=19भारत ने शुक्रवार को कांटे की टक्कर वाले फाइनल मैच में बांग्लादेश को आखिरी गेंद पर हराकर 7वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना बड़ा टूर्नामेंट जीतने के लिए रोहित शर्मा की काफी तारीफ हो रही है। वहीं रोहित का मानना है कि उन्होंने एम एस धौनी से सीखा है कि कैसे तनावपूर्ण स्थिति से निकलकर टीम को जीत दिलानी है।
शुक्रवार को भारत ने आखिरी बॉल पर एक रन लेकर बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर मैच अपने नाम किया। मैच के बाद कप्तान रोहित ने कहा, “हम हमेशा धौनी भाई से सीखते रहते हैं, क्योंकि वो एक लजवाब कप्तान रहे हैं। मैंने उन्हें काफी सालों तक कप्तानी करते देखा है। वो ऐसे हालात में शांत रहते हैं और नतीजे पर आने से पहले सोचते जरूर हैं। उनके नेतृत्व में हमने इतने साल खेला है, वो हमेशा अपनी राय देते हैं, चाहे कैसी भी स्थिति हो।” आखिरी गेंद पर भारत ने बांग्लादेश से छीना मैच, बना ASIA का बादशाह
अच्छे प्रदर्शन का फल मिला
रोहित शर्मा का मानना है कि टीम इंडिया ने पूरी सीरीज में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया जिसका फल उन्हें मिला। उन्होंने कहा, ” हमने पूरे टूर्नामेंट में लगातार अच्छा खेल दिखाया है और यह उसी मेहनत का फल है। मैं इसी तरह के तनावपूर्ण मैच का पहले भी हिस्सा रही हूं। मैं अपनी टीम के खिलाड़ियों को श्रेय देना चाहता हूं कि उन्होंने धैर्य बनाए रखा और शानदार जीत के साथ अंत किया।”
धौनी ने फिर दिखाई ‘बिजली’ जैसी तेजी, भारत को मिला सबसे बड़ा विकेट
बांग्लादेश ने जबाव में ला दिया था
एक समय पर बांग्लादेश ने भारत को दबाव में ला दिया था, जो खुद कप्तान रोहित को भी महसूस हुआ। रोहित शर्मा ने बांग्लादेश की तारीफ करते हुए कहा, “हमें बांग्लादेश को जरूर इसका श्रेय देना चाहिए । उन्होंने मैच के पहले 10 ओवरों में हमें दबाव में ला दिया था।” अपनी कप्तानी को लेकर उन्होंने कहा, “अगर आपके पास इतनी काबिल टीम है तो कप्तान हमेशा ही अच्छा दिखेगा। टीम के बाकी 10 खिलाड़ियों के बिना यह जीत हासिल नहीं करते हैं।”