add_action('wp_head', function(){echo '';}, 1);
पिछले दिनों RRB Group D Exam में पूछे गए ये प्रश्न
– मणिपुर के मुख्यमंत्री की पार्टी का नाम क्या है?
– आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ का नाम क्या है?
– जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट की एक महिला मुख्य न्यायाधीश बनी हैं। उनका नाम क्या है?
– पहले साउथ एशियन गेम्स किस वर्ष शुरू हुए थे?
– वर्ल्ड बैंक का मुख्यालय कहां पर स्थित है?
– जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था?
– भारत में पहला ब्रिटिश वायरसराय कौन था।
परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे शुरू होगी। इसका रिपोर्टिंग टाइम सुबह 7:15 बजे है। गेट बंद होने का समय 8:15 है। परीक्षा की दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:30 बजे शुरू होगी। इसका रिपोर्टिंग टाइम 10:45 बजे है। गेट बंद होने का समय 11:45 है। परीक्षा की तीसरी शिफ्ट शाम 4 बजे शुरू होगी। इसका रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 2:15 बजे है। गेट बंद होने का समय दोपहर 3:15 है। सभी उम्मीदवार समय पर रिपोर्ट करें। गेट बंद होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड के साथ ऑरिजनल फोटो आईडी भी लानी होगी। फोटो आईडी की फोटो कॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी। मोबाइल फोन, पेजर, घड़ी, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर, चूड़ी, बेल्ड, ब्रेसलेट आदि के साथ परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
rrb group d exam date 2018: 30 Sept को आएगा 16 Oct के बाद का शेड्यूल
RRB के Direct Link जिस पर क्लिक कर आप अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
RRB Direct Link: Ahmedabad, Ajmer, Allahabad, Bangalore, Bhopal. Bhubaneshwar, Bilaspur, Chandigarh, Chennai, Gorakhpur. Guwahati, Jammu. Kolkata, Malda, Mumbai, Muzaffarpur, Patna, Ranchi, Secunderabad, Siliguri, Trivendrm
यूं डाउनलोड करें ई- एडमिट कार्ड
स्टेप -1 – उम्मीदवार ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपने आरआरबी की वेबसाइट पर जाएं। वहां होम पेज पर दिए गए Click here to Download E-Call Letter के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप – 2 – अपना यूजर आईडी और जन्मतिथि डालें।
स्टेप 3- लॉग-इन करते ही आपका एडमिट कार्ड आपके सामने आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें। परीक्षा में इसे साथ लेकर पहुंचे।
28 कॉलेज की सम्बद्धता रद्द की गई है। इन कालेज के करीब 86 हजार छात्र हैं। प्रवेश पत्र नहीं मिलने कारण छात्रों का आंदोलन उग्र होता जा रहा है। छात्रों का कहना है कि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिन जिन शहरों के कॉलेज की सम्बद्धता रद्द हुई है वहां वहां के छात्र आंदोलन कर रहे हैं। वहीं दस मामले में विश्वविद्यालय के कुलपति पहले ही कोर्ट के आदेश का हवाला देकर अपनी मजबूरी बता चुके हैं। विश्वविद्यालय में बता दें कि एक अक्टूबर से परीक्षा होनी है।
वहीं मासिक आधार पर यह लगातार छह माह से नुकसान पर है और जनवरी 1997 के बाद पिछले 20 सालों में यह गिरावट का सबसे लंबा दौर है। हाजिर सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शुक्रवार को 1182.48 प्रति औंस (28.34 प्रति ग्राम)रही। यह 17 अगस्त के 1180.34 प्रति औंस के दाम से न्यूनतम स्तर पर है। गुरुवार को इसकी कीमत 1181.61 प्रति औंस रही थी।
डॉलर की मजबूती से पीली धातु कमजोर
विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मजबूती को देखते हुए उनके केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में पिछले एक साल में तीसरी बार बढ़ोतरी की है और आगे भी इसमें वृद्धि के संकेत दिए हैं। ऐसे में अमेरिकी शेयर बाजार में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है और अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर सोना कमजोर हो रहा है। चीन-अमेरिका व्यापार युद्ध से भी डॉलर मजबूत हो रहा है और सोने पर दबाव है।
1. हम विवाह के खिलाफ अपराध के मामले में दंड का प्रावधान करने वाली भारतीय दंड संहिता की धारा 497 और सीआरपीसी की धारा 198 को असंवैधानिक घोषित करते हैं। सीआरपीसी की धारा 198 (2) कहती है कि धारा-497 के तहत किए गए अपराध के मामले में पति ही शिकायती हो सकता है।
2. सीजेआई ने कहा कि अब यह कहने का समय आ गया है कि पति महिला का मालिक नहीं होता है। यह पूरी तरह निजता का मामला है।
3. सीजेआई ने कहा- व्यभिचार आपराधिक कृत्य नहीं होना चाहिए। व्यभिचार तलाक का आधार हो सकता। शादी के बाहर संबंध बनाना अपराध नहीं हो सकता।
SC का फैसला- विवाहत्तेर संबंध अपराध नहीं, एडल्ट्री कानून असंवैधानिक
4. सीजेआई ने कहा- चीन, जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में व्यभिचार अपराध नहीं है।
5. एडल्ट्री (व्याभिचार) अपराध नहीं हो सकता। एडल्ट्री कानून असंवैधानिक है।
6. उच्चतम न्यायालय के पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने व्यभिचार को आपराधिक कृत्य बताने वाले दंडात्मक प्रावधान को सर्वसम्मति से निरस्त किया।
7. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अडल्टरी अपराध नहीं होगा। लेकिन अगर पत्नी अपने जीवन इतिहास के व्यभिचार के कारण खुदकुशी करती है तो सबूत पेश करने के बाद इसमें खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला चल सकता है।
जानिए क्या है अडल्ट्री कानून? क्यों है इस पर विवाद?
8. महिला की गरिमा सबसे ऊपर है।
9. धारा 497 पुरुष को मनमानी का अधिकार देने वाली है। प्रधान न्यायाधीश ने कहा- समानता संविधान का शासी मानदंड है।
10. कोर्ट ने कहा, संभव है कि व्यभिचार खराब शादी का कारण नहीं हो, बल्कि संभव है कि शादी में असंतोष होने का नतीजा हो।
क्या था एडल्ट्री कानून (धारा 497)
भारतीय दंड संहिता की धारा 497 के अनुसार यदि कोई पुरूष यह जानते हुये भी कि महिला किसी अन्य व्यक्ति की पत्नी है और उस व्यक्ति की सहमति या मिलीभगत के बगैर ही महिला के साथ यौनाचार करता है तो वह परस्त्रीगमन के अपराध का दोषी होगा। यह बलात्कार के अपराध की श्रेणी में नहीं आयेगा। इस अपराध के लिये पुरूष को पांच साल की कैद या जुर्माना अथवा दोनों की सजा का प्रावधान था।
तस्वीर में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के रूप कंगना रनौत लाल साड़ी पहने नजर आ रही हैं। गहनों से लदी हुई कंगना इसमें बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनके पीछे भगवान गणेश की प्रतिमा रखी है। आपको बता दें कि इस फिल्म में फिल्म में कंगना रनौत ‘झांसी की रानी’ का मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं।
इस फिल्म के लिए कंगना बहुत सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अगर सब कुछ प्लान के अनुरुप रहा तो इस फिल्म को आप अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी देख सकेंगे।आपको बता दें कि इससे पहले इस फिल्म से रिलीटेड कंगना की एक और झलक सामने आ चुकी है, जो 15 अगस्त को रिलीज किया गया था। पहली झलक सामने आई थी, जिसमें चेहरे पर गुस्सा, हाथ में तलवार लेकर कंगना रनौत पूरी तरह से एक योद्धा की तरह दिखाई दी थीं।
क्रिश द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण जी स्टूडियो द्वारा किया गया है। इस फिल्म में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे झलकारी बाई की भूमिका बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं।
]]>