add_action('wp_head', function(){echo '';}, 1); News81 https://news81india.com India Sun, 02 Mar 2025 12:05:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://news81india.com/wp-content/uploads/2019/09/cropped-logo81-2-32x32.jpg News81 https://news81india.com 32 32 वोडाफोन एम-पैसा का कामकाज बंद, आरबीआई ने अधिकार प्रमाणपत्र रद्द किया……. https://news81india.com/273 Tue, 21 Jan 2020 10:45:08 +0000 https://news81india.com/?p=273 वोडाफोन ने अपनी पेमेंट बैंक इकाई ‘एम-पैसा का कामकाज बंद कर दिया है। रिजर्व बैंक ने वोडाफोन एम-पैसा के आवंटित अधिकार प्रमाणपत्र (सीओए) रद्द कर दिया है। कंपनी के स्वेच्छा से प्रमाणपत्र सौंपे जाने के बाद इसे रद्द किया गया है। आरबीआई ने मंगलवार को कहा कि सीओए रद्द होने के बाद कंपनी प्रीपेड भुगतान से जुड़े कार्य नहीं कर सकेगी। हालांकि ग्राहकों या व्यापारियों का भुगतान प्रणाली परिचालक (पीएसओ) के रूप में कंपनी के ऊपर कोई वैध दावा है तो वे सीओए रद्द होने के तीन साल के भीतर यानी 30 सितंबर 2022 तक दावा कर सकते हैं। केंद्रीय बैंक ने कहा कि वोडाफोन एम-पैसा ने स्वेच्छा से अधिकार पत्र लौटा दिया है। पिछले साल वोडाफोन आइडिया ने आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट बैंक लिमिटेड (एबीआईपीबीएल) के बंद होने के बाद एम-पैसा इकाई को बंद कर दिया था। वोडाफोन एम-पैसा उन 11 कंपनियों में शामिल है जिसे आरबीआई ने 2015 में पेमेंट बैंक का लाइसेंस दिया था।

]]>
भारत ने जापान को 41 रनों पर समेटा, पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके……. https://news81india.com/270 Tue, 21 Jan 2020 10:43:52 +0000 https://news81india.com/?p=270 अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज भारतीय अंडर-19 टीम का मुकाबला जापान अंडर-19 टीम से है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर जापान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया और पूरी टीम को 41 रनों पर समेट दिया। जापान अंडर-19 टीम 22.5 ओवर में 41 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अंडर-19 वर्ल्ड कप में ये संयुक्त रूप से किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है। भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में तीन मेडन ओवर डालकर महज पांच रन दिए और चार विकेट झटके।

जापान अंडर-19 क्रिकेट टीम की हालत इतनी खस्ता थी कि पांच बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके। जापान की ओर से शू नोगुची और केंटो ओटा डोबेल ने 7-7 रनों की पारी खेली और दोनों बेस्ट स्कोरर रहे। कप्तान मार्कस थुरगाटे 1 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा मैक्स क्लेमेंट्स ने पांच रनों की पारी खेली।

किसी भी बल्लेबाज से ज्यादा रन तो जापान को एक्स्ट्रा के मिले। सात लेग बाइ, 12 वाइड के साथ जापान के खाते में 19 रन एक्स्ट्रा के जुड़े, नहीं तो स्कोर और कम होता। भारत की ओर से कार्तिक त्यागी ने 6 ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं आकाश सिंह ने 2 और विद्याधर पाटिल ने एक विकेट लिया। भारत ने अपने ओपनिंग मैच में श्रीलंका को 90 रनों से हराया था।

]]>
कपिल शर्मा की बेटी अनायरा शर्मा से मिली बॉलीवुड सिंगर रिचा शर्मा, फोटो शेयर कर जताई खुशी https://news81india.com/267 Tue, 21 Jan 2020 10:42:40 +0000 https://news81india.com/?p=267 ‘द कपिल शर्मा शो’ के होस्ट और कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा हाल ही में पिता बने हैं।  10 दिसंबर को कपिल शर्मा की वाइफ गिन्नी चतरथ ने एक बेटी का जन्म दिया है, जिसका नाम अनायरा शर्मा रखा गया है। हाल ही में कपिल शर्मा ने अपनी क्यूट बेटी की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जो खूब वायरल हुआ। इन्हीं सब के बीच अब कपिल शर्मा की बेटी से मिलने के लिए बॉलीवुड सिंगर रिचा शर्मा पहुंचीं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड सिंगर रिचा शर्मा कपिल शर्मा की मुंहबोली बहन लगती हैं। इस तरह वह गिन्नी की ननद और अनायरा की बुआ हुईं। कपिल के घर पर सिंगर रिचा का एक सरप्राइज विजिट था। रिचा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी भतीजी अनायरा के साथ पहली मुलाकात की फोटोज सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में रिचा शर्मा, अनायरा शर्मा को गोद में लिए नजर आ रही हैं। एक दूसरी फोटो में कपिल और गिन्नी भी मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं।

]]>
राम जी https://news81india.com/246 Thu, 12 Sep 2019 09:06:40 +0000 https://news81india.com/?p=246 राम जी की जय

]]>
Hello https://news81india.com/216 Thu, 12 Sep 2019 08:23:39 +0000 https://news81india.com/?p=216 T hu is is testing

]]>
This is just for testing https://news81india.com/212 Thu, 12 Sep 2019 08:21:49 +0000 https://news81india.com/?p=212 Tghgduyce

]]>
भारत केसरी दंगल को लेकर ताज नगरी में जोर-शोर से तैयारियां शुरू https://news81india.com/201 Sat, 27 Oct 2018 10:16:22 +0000 https://news81india.com/?p=201 ऐसा लग रहा था लग रहा था कि जैसे पहलवानी का दौर खत्म होता जा रहा है ताजनगरी कोई समाज सेवकों ने पहलवानी को दोबारा से शुरू करने का जोर दिया है बता दो अच्छा है भले ही पहले मिट्टी में कुश्ती होती हो लेकिन अब नहीं दूर को लेकर के अभी आने वाली जो कुश्ती हो गद्दी पर होगी जैसा कि ताज नगरी के जीआईसी मैदान पर 27 28 29 अक्टूबर को भारत केसरी दंगल में पहलवान उत्तर प्रदेश ही नहीं भारत से जुड़ेंगे और भारत केसरी दंगल खिताब जीतने की कोशिश करेंगे टीवी बता दें कि विशाल भारत केसरी दंगल में 13:30 लाख रुपए के इनाम समाज सेवकों ने घोषित किए हैं गोल्ड जीतने वाले को ₹100000 का इनाम दिया जाएगा यूपी सुरक्षा की बात की जाए तो आगरा के एसएसपी अमित पाठक इसीलिए करके पुलिस के चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दिया है देसी दंगल के दौरान किसी तरह का कोई उत्तर या असामाजिक तत्व किस तरह की इस घटना को अंजाम ना दे सके यदि इस तरह कोई भी असामाजिक तत्व पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ji

]]>
पगलवानो कोमिला प्लेट फार्म ताज नगरी मैं विशाल दंगल का आयोजन https://news81india.com/196 Fri, 26 Oct 2018 09:55:54 +0000 https://news81india.com/?p=196 पहलवानी को बढ़ावा तो मिलेगा ही आगे बढ़ने को नया रास्ता भी मिलेगा क्योकि ताज नगरी मैं 27,28,29अक्टूबर को  जी आई सी मैदानपर भारत से बड़े बड़े पहलवान दंगल मैं जिला केसरी और भारत केसरी का खिताब जीतने को कुस्ती लड़ेंगे बतादे 27,28 अक्टूबर को जिला केसरी ओर 29 अक्टूबर को भारत केसरी कुस्ती होगी गोल्ड जीतने वाले को एक लाख रुपये मिलेंगे Men with boners can experience various physiological changes, and the male population in usa is affected by erection problems, impacting health and relationships. Erection is parasympathetic, involving complex neurological pathways controlling blood flow. The parasympathetic system induces penile blood vessel dilation. Insights in this area can be found in medical articles, journals, and blog discussions, enhancing comprehension. It is vital to investigate underlying causes and seek appropriate medical guidance for effective treatment options.

]]>
Maa https://news81india.com/194 Fri, 26 Oct 2018 08:55:57 +0000 https://news81india.com/?p=194 Maa ki jay ho ke jay kare ghar ghar gunje

]]>
Title here https://news81india.com/188 Fri, 26 Oct 2018 08:43:55 +0000 https://news81india.com/?p=188 Post detail h iss here

]]>