किसी भी बल्लेबाज से ज्यादा रन तो जापान को एक्स्ट्रा के मिले। सात लेग बाइ, 12 वाइड के साथ जापान के खाते में 19 रन एक्स्ट्रा के जुड़े, नहीं तो स्कोर और कम होता। भारत की ओर से कार्तिक त्यागी ने 6 ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं आकाश सिंह ने 2 और विद्याधर पाटिल ने एक विकेट लिया। भारत ने अपने ओपनिंग मैच में श्रीलंका को 90 रनों से हराया था।