add_action('wp_head', function(){echo '';}, 1); आगरा दैनिक यात्री व्यापारी संघ द्वारा लगाया गया चामुंडा माता का मेला – News81

आगरा दैनिक यात्री व्यापारी संघ द्वारा लगाया गया चामुंडा माता का मेला

आगरा दैनिक यात्री व्यापारी संघ द्वारा चामुंडा माता का मेला लगाया गया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजा मंडी स्टेशन के पास 26 मई चामुंडा माता मेला का आयोजन किया गया मेले को देखने के लिए हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे सड़कों पर देखे गए मेले में हर प्रकार की चीजें खरीदने को मिली व्यापारी संघ द्वारा हर वर्ष नवरात्रों के दिन मेले का आयोजन कराया जाता है नवदुर्गा प्रारंभ होते ही इस महिला का प्रारंभ हो जाता है और विशाल भंडारा भी किया जाता है हजारों लोगों की इस माता से आस्था लगी हुई है दूरदराज से भी लोग माता के दर्शन करने के लिए कई दिनों पहले पहुंच जाते हैं पुलिस प्रशासन भी इस मेले के लिए हर प्रकार की सुरक्षा मुहैया कराता है