add_action('wp_head', function(){echo '';}, 1); RRB Group D Admit Card 2018 out: 3 अक्टूबर की रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी – News81

RRB Group D Admit Card 2018 out: 3 अक्टूबर की रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

railway group d admit card 2018: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने 03 अक्टूबर को आयोजित होने वाली आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। सभी उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड अपने-अपने रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आरआरबी ग्रुप डी लेवल-1 सीबीटी परीक्षा 17 सितंबर से शुरू हुई थी। रेलवे ग्रुप डी पदों के लिए 1 करोड़ 90 लाख उम्मीदवार मैदान में हैं। इस पद (लेवल 1 ट्रैक मेंटेनर्स, असिस्टेंट पॉइंट्समेन आदि) पर करीब 63000 वैकेंसी है।

पिछले दिनों RRB Group D Exam में पूछे गए ये प्रश्न
– मणिपुर के मुख्यमंत्री की पार्टी का नाम क्या है?
– आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ का नाम क्या है?
– जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट की एक महिला मुख्य न्यायाधीश बनी हैं। उनका नाम क्या है?
– पहले साउथ एशियन गेम्स किस वर्ष शुरू हुए थे?
– वर्ल्ड बैंक का मुख्यालय कहां पर स्थित है?
– जलियांवाला बाग हत्‍याकांड कब हुआ था?
– भारत में पहला ब्रिटिश वायरसराय कौन था।

परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे शुरू होगी। इसका रिपोर्टिंग टाइम सुबह 7:15 बजे है। गेट बंद होने का समय 8:15 है। परीक्षा की दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:30 बजे शुरू होगी। इसका रिपोर्टिंग टाइम 10:45 बजे है। गेट बंद होने का समय 11:45 है। परीक्षा की तीसरी शिफ्ट शाम 4 बजे शुरू होगी। इसका रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 2:15 बजे है। गेट बंद होने का समय दोपहर 3:15 है। सभी उम्मीदवार समय पर रिपोर्ट करें। गेट बंद होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड के साथ ऑरिजनल फोटो आईडी भी लानी होगी। फोटो आईडी की फोटो कॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी। मोबाइल फोन, पेजर, घड़ी, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर, चूड़ी, बेल्ड, ब्रेसलेट आदि के साथ परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

rrb group d exam date 2018: 30 Sept को आएगा 16 Oct के बाद का शेड्यूल

RRB के Direct Link जिस पर क्लिक कर आप अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

RRB Direct Link: Ahmedabad, Ajmer, Allahabad, Bangalore, Bhopal. Bhubaneshwar, Bilaspur, Chandigarh, Chennai, Gorakhpur. Guwahati, Jammu. Kolkata, Malda, Mumbai, Muzaffarpur, Patna, Ranchi, Secunderabad, Siliguri, Trivendrm

यूं डाउनलोड करें ई- एडमिट कार्ड
स्टेप -1 – उम्मीदवार ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपने आरआरबी की वेबसाइट पर जाएं। वहां होम पेज पर दिए गए Click here to Download E-Call Letter के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप – 2 – अपना यूजर आईडी और जन्मतिथि डालें।
स्टेप 3- लॉग-इन करते ही आपका एडमिट कार्ड आपके सामने आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें। परीक्षा में इसे साथ लेकर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *