add_action('wp_head', function(){echo '';}, 1); मगध विश्चविद्यालय: प्रश्नपत्र ले जानी वाली गाड़ी में तोड़फोड़, बस में लगाई आग – News81

मगध विश्चविद्यालय: प्रश्नपत्र ले जानी वाली गाड़ी में तोड़फोड़, बस में लगाई आग

मगध यूनिवर्सिटी से सम्बद्धता रद्द किये गए कॉलेज के छात्रों का आंदोलन गहराता जा रहा है। सम्बद्धता रद्द किए गए कॉलेज के छात्रों को पार्ट 3 की परीक्षा देने के लिए एडमिट कार्ड नहीं दिया जा रहा है। इससे गुस्साएं छात्रों ने शनिवार को प्रश्नपत्र ले जानी वाली गाड़ी में तोड़फोड़ की गयी है। एक बस में आग लगा दी गयी है।

28 कॉलेज की सम्बद्धता रद्द की गई है। इन कालेज के करीब 86 हजार छात्र हैं। प्रवेश पत्र नहीं मिलने कारण छात्रों का आंदोलन उग्र होता जा रहा है। छात्रों का कहना है कि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिन जिन शहरों के कॉलेज की सम्बद्धता रद्द हुई है वहां वहां के छात्र आंदोलन कर रहे हैं। वहीं दस मामले में विश्वविद्यालय के कुलपति पहले ही कोर्ट के आदेश का हवाला देकर अपनी मजबूरी बता चुके हैं। विश्वविद्यालय में बता दें कि एक अक्टूबर से परीक्षा होनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image