add_action('wp_head', function(){echo '';}, 1); भारत केसरी दंगल को लेकर ताज नगरी में जोर-शोर से तैयारियां शुरू – News81

भारत केसरी दंगल को लेकर ताज नगरी में जोर-शोर से तैयारियां शुरू

ऐसा लग रहा था लग रहा था कि जैसे पहलवानी का दौर खत्म होता जा रहा है ताजनगरी कोई समाज सेवकों ने पहलवानी को दोबारा से शुरू करने का जोर दिया है बता दो अच्छा है भले ही पहले मिट्टी में कुश्ती होती हो लेकिन अब नहीं दूर को लेकर के अभी आने वाली जो कुश्ती हो गद्दी पर होगी जैसा कि ताज नगरी के जीआईसी मैदान पर 27 28 29 अक्टूबर को भारत केसरी दंगल में पहलवान उत्तर प्रदेश ही नहीं भारत से जुड़ेंगे और भारत केसरी दंगल खिताब जीतने की कोशिश करेंगे टीवी बता दें कि विशाल भारत केसरी दंगल में 13:30 लाख रुपए के इनाम समाज सेवकों ने घोषित किए हैं गोल्ड जीतने वाले को ₹100000 का इनाम दिया जाएगा यूपी सुरक्षा की बात की जाए तो आगरा के एसएसपी अमित पाठक इसीलिए करके पुलिस के चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दिया है देसी दंगल के दौरान किसी तरह का कोई उत्तर या असामाजिक तत्व किस तरह की इस घटना को अंजाम ना दे सके यदि इस तरह कोई भी असामाजिक तत्व पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ji